न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर,10 अगस्त : जिला की एसआईयू टीम ने बस में सवार एक व्यक्ति के कब्जे से चिट्टा पकड़ने में सफलता पाई है। एस आई यू टीम मुख्य आरक्षी अनिल कुमार की अगुवाई में एन एच चंडीगढ़ मनाली के गरामौडा नामक स्थान पर नाकाबंदी करके वाहनों के तलाशी अभियान में जुटी थी।
इतने में कीरतपुर की तरफ से पंजाब रोडवेज की बस आई। यह बस अपने रूट चंडीगढ़ से मनाली जा रही थी। जब बस की तलाशी ली जा रही थी तो बस की पिछली सीट पर बैठा युवक पुलिस को देखकर सीट के बीच कुछ छुपाने लगा।
जब युवक द्वारा छुपाई गई पुड़िया को चैक किया गया तो इसमें से चिट्टा बरामद हुआ, जोकि वजन करने पर 7.15 ग्राम पाया गया। आरोपी की पहचान 22 वर्षीय विजय कुमार गांव बारवली जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
उधर, डीएसपी नयना देवी विक्रांत बोंसरा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।