बड़ा हादसा टला : दिल्ली से करनाल जा रही हरियाणा रोडवेज बस के पहिए निकले, 35 यात्री थे बस में सवार

News Updates Network
0
Big accident averted: Wheels of Haryana Roadways bus going from Delhi to Karnal came off, 35 passengers were on board
हादसे का शिकार हुई हरियाणा रोडवेज की बस

न्यूज अपडेट्स 
सोनीपत, 16 अगस्त : NH 44 पर आज बड़ा हादसा टल गया। सोनीपत में मुरथल के पास जीटी रोड पर मंगलवार को फ्लाईओवर के डिवाइडर से टकराने के बाद हरियाणा रोडवेज की बस का बीम एक्सल टूट गया। बस के पहिए अलग हो गए। स्पीड कम होने से यात्रियों की बच गई। अचानक बाइक सवार के आगे आने के कारण रोडवेज बस बेकाबू हुई थी। बस में 30 से 35 यात्री थे। कई यात्रियों को हल्की चोटें आयी और उनको नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन हरियाणा रोडवेज की एक बस दिल्ली से करनाल जा रही थी। बस करनाल डिपो की थी। बस मुरथल फ्लाई ओवर के पास पहुंची तो अचानक से एक बाइक सवार इसके आगे आ गया। उसका बचाने के प्रयास में बस ड्राइवर ने संतुलन खो दिया। बस सीधे डिवाइडर से टकरा गई। बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसका ऐक्सल बीम टूट गया और उसके पहिए अलग हो गए।

जोरदार झटका लगने से बस में सवार यात्री इधर-उधर जा गिरे। किसी के मुंह पर तो किसे के हाथ-पांव व सिर में चोटें आई। हादसे के समय बस की गति ज्यादा तेज नहीं थी, इस वजह से यात्रियों की जान बच गई। अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

रोडवेज बस ड्राइवर सतीश कुमार ने बताया कि बस का मुरथल फ्लाई ओवर के पास स्टॉपेज था। वह अपनी साइड में चल रहा था। जैसे ही वह सड़क से नीचे उतरने लगा, उसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार अचानक उसके सामने आ गया। उसे बचाने के लिए अचानक से गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। यात्रियों को मामूली चोटें लगी हुई हैं। उनका नागरिक व निजी हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

बस में सवार अभिषेक ने बताया कि वह सिंघु बॉर्डर से सवार हुआ था। उसे कैथल जाना था। इसके लिए उसने करनाल तक की टिकट ली है। रोडवेज बस मिली थी। हादसे में वह खुद घायल हो गया। अन्य यात्रियों को भी चोटें आई हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top