हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के सनवाल रूट से चंबा आ रही निजी नरयाल बस का ईड नाला के समीप ब्रेक फेल होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं ड्राइवर की होशियारी के कारण करीब 50 लोगों ले जान बचाई गई है।
जानकारी के अनुसार ड्राइवर को 1 किलोमीटर पीछे ही पता लग गया था कि बस की ब्रेक फेल हो गई है फिर ड्राइवर ने बस को पहाड़ी के साथ बस को टकराया। ड्राइवर की इस सूझबूझ से सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
बता दें कि रोजाना की तरह नरयाल बस सनवाल रूट से चंबा की ओर आ रही थी। जैसे ही यह निजी बस ईड नाला के समीप पहुंची तो अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई। ब्रेक फेल होने के बारे में जैसे ही चालक को जानकारी मिली तो उसने होशियारी दिखाते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।
घटना के बाद से क्षेत्र में बस चालक की सूझ बुझ के चर्चे हो रहे है। जिसने न केवल अपनी बल्कि बस में सवार लगभग 50 यात्रियों के बहुमूल्य जीवन को बचा लिया।