न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर/चंडीगढ़, 26 जुलाई (अनिल कश्यप) : चंडीगढ़ में एचआरटीसी चालक का फोन लेकर एक युवक फरार हो गया। आजकल चोरी की घटनाएं बहुत बढ़ चुकी है। गूगल पे करवाने के बहाने युवक फोन लेकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, राकेश कुमार चालक बिलासपुर डिपो की बस लेकर चंडीगढ़ रूट पर गया हुआ था उस दौरान एक युवक ने फोन करने के लिए फोन मांगा और अपने किसी मित्र को फोन किया और कॉल करने के बाद युवक ने वापिस फोन राकेश कुमार (एचआरटीसी चालक) को दे दिया। उसके कुछ देर बाद युवक ने फिर से गूगल पे करवाने के लिए फोन मांगा।
पहले जैसे राकेश कुमार (एचआरटीसी चालक) ने मोबाइल फोन गूगल पे के जरिए पैसे मंगवाने के लिए दे दिया। युवक ने चण्डीगढ़ से मनाली जाने के लिए किसी युवक को पैसे डालने के लिए कहा था। उसी दौरान युवक भरी भीड़ में चकमा देकर फरार होने में कामयाब हुआ।
वहीं, इस मामले की शिकायत चंडीगढ़ पुलिस आईएसबीटी 43 में दर्ज करवा दी गई है अभी तक मोबाइल को ट्रेस करने में चंडीगढ़ पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। राकेश कुमार ने बताया अगले दिन भी मेरा फोन स्विच ऑन था दो मिनट मेरी बात हुई मैंने मंडी पुलिस थाने में फोन जमा करवाने के लिए कहा उसके बाद फोन स्विच ऑफ कर दिया गया फिर भी कोई लोकेशन ट्रेस नहीं हुई यह बहुत हैरानी की बात है। हालांकि अब इस मामले की शिकायत बिलासपुर पुलिस को भी दे दी गई है।