न्यूज अपडेट्स
शिमला/चंडीगढ़,12 जुलाई - (अनिल कश्यप) - हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण बहुत नुकसान हुआ है जगह जगह पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए गए है जहां पर लोगों को रेस्क्यू करके उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।
प्रदेश में अभी तक लगभग 4000 करोड़ का आपदा से नुकसान आंका गया है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां चार दिन पहले चंडीगढ़ से मनाली गई पीआरटीसी की बस डिपो में वापिस नहीं लौटी है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट लगातार वायरल हो रही है जिसमें लिखा गया है की 9 जुलाई रविवार के दिन दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर पीआरटीसी की बस संख्या PB65BB4893 चंडीगढ़ 43 सेक्टर से मनाली के लिए रवाना हुई थी लेकिन जब 4 दिन बीत जाने के बाबजूद भी बस डिपो वापिस नही पहुंची तो बस की तलाश शुरू हुई। पोस्ट में लिखा गया है की बस के स्टाफ से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन बस स्टाफ का फोन स्विच ऑफ आ रहा है।
सोशल मीडिया वायरल पोस्ट में लिखा गया है अगर किसी व्यक्ति को बस की जानकारी हो तो कृपया करके 9914612665, 8872156279 इन संपर्क नंबरों पर जानकारी दें।