Promotion: एचआरटीसी के सब इंस्पेक्टरों और चालकों की पदोन्नति, एमडी ने जारी किए आदेश

Anil Kashyap
0
News Update Media 
शिमला, 01 जुलाई - हिमाचल पथ परिवहन निगम के 13 बस चालकों और 27 सब इंस्पेक्टरों को पदोन्नति देकर इंस्पेक्टर बनाया गया है। एचआरटीसी के नए प्रबंध निदेशक रोहन ठाकुर ने 40 कर्मचारियों की पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। एचआरटीसी की ओर से इस बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। 13 बस चालक और 27 सब-इंस्पेक्टर अब इंस्पेक्टर कहलाएंगे। 

पदोन्नत किए गए सब इंस्पेक्टर में रूप लाल, जयचंद, सुभाष कुमार, महेंद्र पाल सिंह, राज कुमार, राजेंद्र पाल, सुरेंद्र कुमार, बलबीर सिंह दो, कुलदीप कुमार, जगदीश चंद, ज्ञान चंद, सरवजीत सिंह, सुरेंद्र पाल, अवनीश कुमार, दीनानाथ, जयपाल, भाग सिंह, ललित कुमार, प्रताप चंद, गोपाल चंद, किशोर चंद, मदन लाल, गुरु चंद, अशोक कुमार, बनारसी दास, देव राज, कमल सिंह और चालकों में हेमराज, जगन्नाथ, रामचंद्र, रंगी राम, हेमराज, होशियार सिंह, कश्मीर सिंह, ज्ञानचंद, सूरत सिंह, रामनाथ, मदनलाल, विजय कुमार, मस्त राम को पदोन्नति देकर इंस्पेक्टर बनाया है।

पदोन्नति देकर इंस्पेक्टर बनाए गए 40 कर्मचारियों को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से नियमित आधार पर पे मैट्रिक के लेवल नौ 35600-112800 का लाभ मिलेगा। एचआरटीसी द्वारा जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि पदोन्नत किए गए चालक और सब-इंस्पेक्टर अगर दस दिन के अंदर ज्वाइन नहीं करते हैं, तो उनकी पदोन्नति रद्द कर वापस मान ली जाएगी। 

ऐसे में सीनियोरिटी में अगले व्यक्ति को उनके पद पर पदोन्नत करने पर विचार किया जाएगा। पदोन्नत किए गए 13 बस चालकों और 27 सब-इंस्पेक्टरों की नई जगह पर पोस्टिंग के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top