न्यूज अपडेट्स
शिमला, 28 जुलाई : राज्य हरियाणा के अंबाला (बलदेवनगर) में एचआरटीसी की तीन बसों की आपस में टक्कर हो गई। एचआरटीसी की तीनों बसें प्रदेश के विभिन्न जिलों से दिल्ली जा रही थी। इस मामले में कुल्लू डिपो के चालक को एचआरटीसी प्रबंधन ने बिना पूछताछ किए निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, 26 जुलाई 2023 को यह हादसा हरियाणा के (बलदेवनगर) फ्लाईओवर पर हुआ। दो बसें बिलासपुर और एक सोलन और एक कुल्लू डिपो की बसें दिल्ली के लिए अपने अपने रूटों पर जा रही थी। उसी दौरान सुबह करीब 2:30 से 3 बजे के बीच यह हादसा हुआ है।
एचआरटीसी कुल्लू डिपो के चालक रणवीर सिंह ने बताया की मैं मनाली से हरिद्वार (HP66- 9831) बस सेवा के साथ बतौर चालक अपनी सेवाएं दे रहा था। सुबह करीब 2:30 से 3 बजे के बीच अंबाला के बलदेवनगर बस पहुंची उस दौरान मेरी बस के आगे बिलासपुर डिपो की बस चल रही थी और सोलन डिपो की बस मेरी बस के दूसरी लेन में चल रही थी। सोलन क्षेत्र के चालक ने अचानक बस को मेरी बस के आगे घुमा लिया। उस दौरान आगे चल रही बिलासपुर क्षेत्र के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी और सोलन डिपो की बस ने पीछे से बस को हिट कर दिया। मैंने अपनी बस को रोकने की कोशिश की परंतु सोलन डिपो के चालक के द्वारा बस मेरी लेन में लाने के बाद दूरी कम थी और दूसरी तरफ ट्रक चला हुआ था। जिसके कारण बस नहीं रुक पाई।
एप्लीकेशन के ऊपर कर दिया सस्पेंड
चालक रणवीर सिंह ने बताया हादसे के दौरान मुझे चक्कर आ गया था वहां की पुलिस ने मुझे अस्पताल पहुंचाया। सोलन और बिलासपुर डिपो के चालक ने एप्लीकेशन बनाकर प्रबंधन को भेज दी जिसके आधार पर मुझे सस्पेंड कर दिया गया। मेरे से कोई जवाब नहीं मांगा गया और सस्पेंशन ऑर्डर थमा दिया। आगे चल रहे बस चालक को क्या पता लग गया की कुल्लू डिपो की बस ने ही टक्कर मारी है। नियमों के तहत इस मामले में एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए थी वो भी नहीं हुई। एक एप्लीकेशन के ऊपर मुझे एचआरटीसी प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया। चालक रणवीर सिंह ने प्रबंधन से अपील की है की मामले की जांच की जाए।
उधर, थाना बलदेवनगर से मिली जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी की तीन बसों की टक्कर में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।