शिमला/दिल्ली, 20 जुलाई(अनिल कुमार) : दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने पर आईएसबीटी दिल्ली को बंद कर दिया गया था। पिछले कुछ दिनों से एचआरटीसी बसों का संचालक दिल्ली बॉर्डर से किया जा रहा है। वहीं, एचआरटीसी ने दिल्ली जाने वाली बसों की ऑनलाइन बुकिंग को भी बंद कर दिया था।
जानकारी के अनुसार, अब दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर में कमी आई है जिसके कारण हालात अभी सामान्य हो चुके है और एचआरटीसी ने दिल्ली बॉर्डर से चलने वाली बसों को आईएसबीटी दिल्ली तक रिस्टोर कर दिया है।
उधर, हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के हालात सामान्य नहीं थे जिसके कारण बसों का संचालन दिल्ली बॉर्डर से किया जा रहा था। अब स्थिति सामान्य हो चुकी है। जिसके बाद एचआरटीसी की दिल्ली जाने वाली सभी सेवाओं को आईएसबीटी दिल्ली तक बहाल कर दिया गया है।