न्यूज अपडेट्स
शिमला, 11 जुलाई (अनिल कश्यप) - सोलन परवाणू राजमार्ग दतियार (चक्की मोड़) पर कल रात से अवरुद्ध है। हालाँकि सड़क को आंशिक रूप से वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है लेकिन मलबा/पत्थर का खिसकना अभी भी उक्त सड़क मार्ग पर जारी है। इस स्थिति को देखते हुए एचआरटीसी प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है की आज रात शिमला परवाणू राजमार्ग पर बसों को संचालित नहीं करेगा।
हालाँकि, पिछले स्टेशन यानी रिकांगपिओ, रोहड़ू, रामपुर और दिल्ली से आने वाली लंबी रूट की एचआरटीसी बस सेवाएं संचालित होंगी और दतियार में फिर से सड़क अवरुद्ध होने की स्थिति में, एचआरटीसी दोनों तरफ रात्रि ड्यूटी निरीक्षकों को तैनात करके ट्रांसशिपमेंट का प्रबंध करने की व्यवस्था करेगा।
उधर, एचआरटीसी प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर (HRTC MD Rohan Chand Thakur) ने बताया की यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर आज रात शिमला परवाणू राजमार्ग पर शिमला और चंडीगढ़ से चलने वाली साधारण/लग्जरी दोनों रात्रि बस सेवाओं को संचालित नहीं करने का निर्णय लिया है।