News Update Media
ऊना,02 जुलाई : पंजाब की सीमा से सटे हरोली उपमंडल के गांव गोंदपुर जयचंद में घर के बाहर सो रहे व्यक्ति पर चाकू से हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात हमलावर के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता हसनदीन पुत्र बदरदीन ने बताया कि 30 जून की रात वह रोजमर्रा की तरह खाना खाने के बाद घर के बाहर चारपाई डालकर सो गया। करीब 11:00 उसे किसी व्यक्ति के पास आने की आवाज सुनाई दी,जिसे सुनकर वो जाग गया। देखते ही देखते उस व्यक्ति ने तेजधार चाकू से हमला कर दिया। आरोपी को पीड़ित ने दोनों हाथों से मजबूती के साथ पकड़ लिया, लेकिन इस दौरान उसके कान, गर्दन और कंधे पर चोट आ गई।
घटना के बाद हसन ने हमलावर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी उसे धक्का देकर खेतों की तरफ भागने में कामयाब रहा। आवाज सुनकर जल्द ही आसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।