घर के आंगन में सो रहे व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला - मामला दर्ज

News Updates Network
0
News Update Media 
ऊना,02 जुलाई : पंजाब की सीमा से सटे हरोली उपमंडल के गांव गोंदपुर जयचंद में घर के बाहर सो रहे व्यक्ति पर चाकू से हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात हमलावर के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। 

शिकायतकर्ता हसनदीन पुत्र बदरदीन ने बताया कि 30 जून की रात वह रोजमर्रा की तरह खाना खाने के बाद घर के बाहर चारपाई डालकर सो गया। करीब 11:00 उसे किसी व्यक्ति के पास आने की आवाज सुनाई दी,जिसे सुनकर वो जाग गया। देखते ही देखते उस व्यक्ति ने तेजधार चाकू से हमला कर दिया। आरोपी को पीड़ित ने दोनों हाथों से मजबूती के साथ पकड़ लिया, लेकिन इस दौरान उसके कान, गर्दन और कंधे पर चोट आ गई। 

घटना के बाद हसन ने हमलावर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी उसे धक्का देकर खेतों की तरफ भागने में कामयाब रहा। आवाज सुनकर जल्द ही आसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। 

डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top