यौन उत्पीड़न मामले में कोर्ट ने लिया संज्ञान, बृजभूषण को अदालत में पेश होने का आदेश

News Updates Network
0
Brij Bhushan
बृजभूषण 

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने पहलवानों के मामले में बीजेपी के बृज भूषण सिंह और विनोद तोमर को 18 जुलाई को दिल्ली की अदालत में पेश होने के लिए समन भेजा है. दिल्ली कोर्ट ने पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप के मामले में चार्जशीट पर संज्ञान लिया है। 

बृजभूषण सिंह के खिलाफ सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न की अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई थी.  ये मामले कनॉट प्लेस थाने में दर्ज किये गये थे.  दिल्ली पुलिस ने 15 जून को सिंह के खिलाफ POCSO के आरोप हटाने की सिफारिश की थी।  

पुलिस ने "कोई पुष्ट साक्ष्य नहीं" का हवाला देते हुए, सिंह के खिलाफ नाबालिग पहलवान द्वारा दायर शिकायत को रद्द करने की सिफारिश की थी। कैसरगंज से लोकसभा सांसद और बीजेपी विधायक बृजभूषण सिंह ने सभी आरोपों से इनकार किया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top