Home World India Himachal Pradesh Bilaspur Mandi Kullu Kangra Solan Shimla Una Chamba Kinnour Sirmour Hamirpur Lahoulspiti Politics HRTC Haryana Roadways HP Cabinet Crime Finance Accident Business Education Lifestyle Transport Health Jobs Sports

गडसाघाटी में फटा बादल, दो पंचायतों का संपर्क टूटा, मौके के लिए रवाना अधिकारी

News Update Media
0
Cloud burst in Gadsaghati, two panchayats lost contact, officers left for the spot
पंचनाला में फटा बादल 

न्यूज अपडेट्स 
कुल्लू, 25 जुलाई : हिमाचल प्रदेश में बारिश से हो रही आपदा का कोहराम अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं प्रदेश का जिला क़ुल्लू सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है। आए दिन यहां से कोई न कोई आपदा की घटना सामने आ रही है।

ताजा मामले में मंगलवार सुबह चार बजे गड़सा घाटी के पंचानाला में बादल फटा है। जिसके चलते ग्राम पंचायत पारली व ग्राम पंचायत ज्येष्ठा का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। वहीं भेडू फार्मा के पास एक घर में पानी घुस गया है, जबकि नाले में आए भारी पानी व मलबे के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है।        

वहीं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि बादल फटने से 5 मकान क्षतिग्रस्त व 15 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भुन्तर- गड़सा मनियार मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुआ है। निजी तथा सरकारी भूमि को भी नुकसान पहुंचा हैं। दो पुल व कुछ मवेशियों के बहने का समाचार हैं। उन्होंने बताया कि पटवारी व नायब तहसीलदार भुन्तर पहुंच मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top