न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 12 जुलाई - हिमाचल की सबसे युवा जिला परिषद अध्यक्ष मुस्कान की ढाई साल के भीतर ही कुर्सी चली गई है। जिला परिषद बिलासपुर अध्यक्ष के खिलाफ के लाए गए अविश्वास प्रस्ताव प्रस्ताव पर बुधवार को चर्चा हुई। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 14 में से 11 सदस्यों ने वोट दिया। जबकि अध्यक्ष सहित तीन अनुपस्थित रहे।
डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब 17 जुलाई को सुबह 10:30 बजे नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान होगा। बता दें, भाजपा समर्थित मुस्कान ने कुर्सी बचाने के लिए इस्तीफे का दाव खेला था, लेकिन कामयाब नहीं हुईं।
उन्होंने बताया कि जिला परिषद हॉल में आयोजित इस बैठक में जिला परिषद के 11 सदस्य उपस्थित हुए जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया।
उन्होंने बताया कि जिला परिषद के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव आगामी तिथि 17 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है। जिसके लिए दो तिहाई कोरम की आवश्कता होगी।
बैठक से 3 सदस्य अनुपस्थित रहे जिसमें मुस्कान, सत्या, प्रेम सिह शामिल है। शेष सदस्यों ने मतदान में भाग लिया। इस प्रक्रिया के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त डॉ निधि पटेल जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी कुमार व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।