न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 07 जुलाई - बेटी को पीटने का अफसोस हुआ तो महिला ने जहर खा लिया। महिला को उपचार के लिए टांडा अस्पताल (Tanda Hospital) ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। भराड़ी थाना (Bharari Thana) के तहत पंचायत मरहाणा के गांव बप्याड़ में यह घटना घटी। बप्याड़ गांव की चंद्रेश कुमारी (37) ने बुधवार को अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया।
परिजन उसे भराड़ी अस्पताल ले गए, जहां से बुधवार शाम उसे हमीरपुर रेफर कर दिया गया। हमीरपुर से देर रात उसे टांडा अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस को दिए बयान में चंद्रेश कुमारी(Chandresh Kumari) ने बताया था कि उसकी बेटी बुआ के घर जाने की जिद कर रही थी।
उसे पहले स्कूल की छुट्टियों का काम पूरा करने का कहा, लेकिन वह जिद पर अड़ी रही। गुस्से में आकर बेटी की पिटाई कर दी, जिसके बाद वह रोने लगी।
बेटी का पीटने का अफसोस हुआ और खुद ही घर में रखी सल्फास की दवा खा ली। भराड़ी थाना प्रभारी देवानंद (Devanand) ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है। मामले की जांच जारी है।