न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 17 जुलाई : बिलासपुर एसआईयू टीम (Bilaspur SIU Team) ने दो व्यक्तियों के कब्जे से 15.90 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया है। एसआईयू टीम थाना सदर के क्षेत्राधिकार में मंडी भराड़ी फोर लेन (Mandi Bharari Fourlane) चौक पर नाकाबंदी ड्यूटी पर थी।
नाकाबंदी के दौरान एसआईयू टीम ने एक कार नंबर एचपी 52 ए-1716 को चेकिंग के लिए रोका चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों से 15.90 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया है।
इन व्यक्तियों की पहचान संजय कुमार (34) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी वीपीओ कांगू तहसील सुंदरनगर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश/अरविंद कुमार (38) पुत्र सुनीति कुमार वीपीओ अमरपुर तहसील सदर तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। वहीं, थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21,25,29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।