न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर ,17 जुलाई: कांग्रेस पार्टी के राज्य महासचिव एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने भाजपा से संबन्धित हिमाचल प्रदेश के दो बड़े नेताओं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के दो दिवसीय हिमाचल दौरे के बाद आपदा राहत के लिए अपनी ओर से किसी भी प्रकार की कोई घोषणा न करने पर आश्चर्य व्यक्त किया है |
पत्रकारों से बातचीत करते हुए बंबर ठाकुर ने कहा कि ऐसे मौके पर जब सारा हिमाचल इस भीषण आपदा से घिरा हुआ है तो इन दोनों नेताओं द्वारा अपनी सांसद निधि से इस त्रासदी से निपटने के लिए कोई आर्थिक सहायता ने देना दाईत्वहीनता की पराकाष्ठा ही है | क्यों कि नुकसान के नियमों के अनुसार केंद्र से हिमाचल को जो भी सहायता मिल सकती है वह तो देर-सवेर मिलनी ही है | केवलमात्र उसी का ढिंढोरा पीट कर इस आपदा के प्रभावितों को केवल शाब्दिक सहानुभूति से आँसू पोंछने के प्रयास केवल 2024 के चुनाव सामने पाकर चुनावी राजनीति से अधिक कुछ भी नहीं है | जिसकी इस समय इतनी आवश्यकता नहीं है जितनी उन्हें तुरंत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की है |
बंबर ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुकखू का आभार प्रकट किया कि उन्होने दिन-रात अगातार 18-18 घंटे काम करके आपदा राहत की कमान अपने हाथ में लेकर लोगों की तकलीफ़ों को कम करने का प्रयास किया है | स्थान स्थान पर फंसे हजारों उन लोगों जो सामने मृत्यु देख रहे थे को सुरक्षित बाहर निकाला है | जबकि इस आपदा से निपटने के लिए सभी संबन्धित उपायुक्तों को 1100 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराने के लिए भी वे मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हैं।
बंबर ठाकुर ने कहा कि कितना अच्छा होता कि भाजपा के यह दो बड़े नेता हर वर्ष आपदा से निपटने के लिए दी जाने वाली राशि की रट्ट लगाने की बजाए प्रधान मंत्री से विशेष आर्थिक राहत पैकेज लेकर आते और यहाँ उसकी घोषणा करते | उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि यह दोनों भाजपा नेता प्रदेश के अन्य सांसदों को साथ लेकर प्रधान मंत्री से मिलेंगे और इस त्रासदी से निपटने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करने का आग्रह करेंगे।