News Update Media
कुल्लू,01 जुलाई : जिला कुल्लू के कराड़सू गांव से लापता 27 वर्षीय आरती का अभी छह दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। उधर, इस मामले में नया मोड़ आया है। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
आज गुमशुदा आरती के पिता सरवन कुमार ने प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू में आकर प्रेस वार्ता में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोग पहले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और एक माह पहले से यह प्रताड़ना बढ़ गई थी। उन्होंने इसकी शिकायत जहां पुलिस को की वहीं मीडिया के समक्ष आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है और न्याय की गुहार लगाई है।
आरती के पिता ने कहा कि उनकी बेटी लापता होने बाली नहीं है बल्कि उन्हें शक ही नहीं यकीन है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि 26 जून को उनकी बेटी के लापता होने की जब खबर उनतक पहुंची तो मायके पक्ष के लोग सभी तलाश में जुटे लेकिन ससुराल पक्ष के कोई भी लोग तलाश करने नहीं आए। उन्होंने कहा कि हम छह दिनों से अपनी बेटी की तलाश में हर जगह भटक रहे हैं और ससुराल पक्ष के लोग बेल लेने में व्यस्त रहे। इससे उनका शक और भी यकीन में बदल रहा है कि उनकी बेटी को मौत के घाट उतारा गया है। जब उनकी बेटी स्वयं घर लापता हुई है तो ससुराल बालों को अग्रिम जमानत लेने की क्या आवश्यकता थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गुमशुदा आरती का 9 माह का बेटा कुछ दिन पहले निमोनिया होने से मौत के मुंह में चला गया उसका आरोप भी ससुराल पक्ष ने आरती पर लगाया कि उसने अच्छे तरीके से बच्चे की परवरिश नहीं की।
इस बात को लेकर भी हर दिन उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था जबकि उसका इलाज ससुराल पक्ष ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि उनके नाती का इलाज ससुराल पक्ष की ओर से किया गया होता तो उसकी मौत न होती। उन्होंने कहा कि ससुराल पक्ष के लोग आरती के गुम होने पर अलग-अलग बयानबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने पुलिस से मांग की है कि इनसे सख्ती से पूछताछ की जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को अक्सर दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था जिस कारण कई बार वह माईके भी आई और हमने फिर से उसे समझा बुझा कर ससुराल भेजा था। उधर एएसपी आशीष शर्मा ने कहा कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।