नालागढ़,08 जून : बद्दी में गैस प्लांट के पास बीती देर शाम स्कूटी स्वार युवक की रहसमयी ढंग से हुई मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान रूप सिंह निवासी जसवा कोटला के रूप में हुई। मृतक के साथी विपन कुमार के अनुसार वह और रूप सिंह स्कूटी रिपेयर करवाने के लिए एक साथ जा रहे थे। गैस प्लांट के पास उतराई में रूप सिंह स्कूटी पर बैठ कर जाने लगा तो पीछे से आ रही पीसीआर ने रूप सिंह को रोका और हेलमेट के बारे में पूछा।
पुलिस कांस्टेबल ने रूप सिंह से मारपीट करनी शुरू कर दी, जिससे वह नीचे गिर गया। विपिन के अनुसार उन्होंने पुलिस से अस्पताल ले जाने के लिए मदद मांगी लेकिन वह वहां से चले गए। बाद में एंबुलेंस से रूप सिंह को बद्दी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया। वहीं मामला संज्ञान में आते ही एसपी मोहित चावला तुरंत मृतक के परिजनों से मिलने नालागढ़ अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि बद्दी गैस प्लांट के पास स्कूटी स्वार की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने मृतक के साथ हाथपाई की, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस के दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया है। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक जांच में मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं। आगामी जांच से पता चलेगा कि मौत के क्या कारण रहे हैं।