जानकारी के अनुसार कंधर से सोलन आ रही एचआरटीसी की बस नंबर एचपी 64A 6274 का चालक सीताराम निवासी (बंदला धार जिला बिलासपुर) सुबाथू से करीब 11:00 बजे सोलन के लिए रवाना हुआ सप्ताह का पहला दिन होने के कारण बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी और उसमें लगभग 35 यात्री सवार थे जैसे ही बस का चालक गांव रनों के समीप पहुंचा तो उसे हार्ट अटैक आ गया लेकिन उसने बड़ी सूझबूझ से बस को सड़क के एक ओर खड़ा कर दिया और परिचालक को इशारा किया।
परिचालक पीछे से जब तक चालक के पास पहुंचा तब तक चालक सीताराम सीट पर एक ओर लुढ़क चुका था यह देखकर बस में यात्री स्तब्ध रह गए। बस के परिचालक राजेंद्र ने बताया कि इसी बीच एक पिकअप जीप वहां से गुजर रही थी और उसमें सवार तीन युवकों ने मानवता का परिचय देते हुए चालक को किसी तरह सीट से उतारा और अपनी पिक अप में डालकर छावनी अस्पताल सुबाथू पहुंचाया।
छावनी अस्पताल में चालक को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है इस घटना के बाद जहां क्षेत्र में चालक की सूझबूझ की चर्चा हो रही है वहीं बस में सवार यात्री भी किसी बड़ी अनहोनी घटना को होने से रोकने के लिए चालक के साहस की दाद देखकर उसे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए भगवान का भी शुक्र मना रहे हैं बता दें कि जिस स्थान पर चालक ने बस को खड़ा किया यदि इसमें जरा सी चूक हो जाती तो बस गहरी खाई में लुढ़क सकती थी और एक बड़ा हादसा हो सकता था।