हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) के नए प्रबंध निदेशक आईएएस अधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने कहे।
उन्होंने बुधवार को एचआरटीसी के प्रबंधन निदेशक (Managing Director) का कार्यभार संंभाल लिया है। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मुलाकात की है। रोहन चंद ठाकुर ने कार्यभार संभालते ही एचआरटीसी की फाइनांस टीम (Finance Team) के साथ बैठक ली। इस दौरान उन्होंने एचआरटीसी के कार्यों की समीक्षा भी की है।
रोहन चंद ठाकुर (Rohan Chand Thakur) ने एचआरटीसी की फाइनांस टीम को प्रदेश सरकार के वित्तीय विभाग से समय रहते मामला टेकअप करने के आदेश दिए हैं, ताकि सरकार से कर्मचारियों को वेतन व पेंशनरों को पेंशन समय रहते राशि जारी हो सके।