पुलिस ने बस चालक (Bus Driver) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह हरियाणा रोडवेज की बस अंब से ऊना की ओर जा रही थी। त्यूड़ी के समीप यह बस एक स्कूटर को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई।
हादसे में घायल स्कूटर चालक पदमनाथ शर्मा को अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।