चंबा में सलूणी के किहार थाना की संघणी चौकी में दर्ज युवक मनोहर लाल की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने अब तक एक ही परिवार के 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
डीआईजी नॉर्दन रेंज धर्मशाला अभिषेक दुल्लर ने कहा कि सलूणी उपमंडल के चर्चित मामले को शरारती तत्वों द्वारा धार्मिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। असल में यह मामला उस तरह का नहीं है। यह दो परिवारों के बीच का निजी मामला है, जिसमें कहासुनी के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है।
डीआईजी ने कहा कि पुलिस ने प्राथमिक जांच में 5 गिरफ्तारियां की हैं और ये सभी एक ही परिवार के हैं। वारदात सुलझाने के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली गई है।
उन्होंने लोगों से मामले को तूल न देने की अपील करते हुए कहा कि यदि कोई मामले को भड़काने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।