HRTC Drivers Union : महीने की पहली तारीख को दी जाए सैलरी और पेंशन, वरिष्ठ चालक पदनाम देने की मांग

Anil Kashyap
0
चंबा, 23 जून - हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर्स यूनियन की त्रयमासिक बैठक चंबा में प्रांतीय अध्यक्ष श्री मिलाप चंद चौधरी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में विशेष रुप से प्रांतीय प्रधान मान सिंह ठाकुर, गंगाराम,दीपक राज, बालकृष्ण, यशवंत कंवर, राजेंद्र कुमार,रणजीत सिंह, जगन्नाथ, जागीर सिंह,जानम सिंह,ओम शंकर, सुधीर कुमार ,मनोहर लाल व प्रदेश के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
 
प्रांतीय प्रधान श्री मान सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि 19- 06- 2023 को जो BOD की बैठक हुई जिसमें 3% DA परिवहन निगम के कर्मचारियों को दिया उसके लिए ड्राइवर्स यूनियन ने माननीय उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का धन्यवाद किया और साथ में निवेदन किया कि सैलरी और पेंशन माह की 1 तारीख को दे दिया जाए ताकि निगम के कर्मचारियों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने वर्कशॉप में स्पेयर पार्ट ना होने की भी चिंता जताई स्पेयर पार्ट ना होने के कारण निगम की बसें जगह-जगह ब्रेकडाउन हो रही है जो कि एक चिंता का विषय है। 

हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर यूनियन वरिष्ठ चालक का पदनाम मांगा था जो सर्विस कमेटी से भी पास हो गया था वरिष्ठ चालक का पदनाम देने का भी आग्रह किया क्योंकि चालकों की संख्या बल पर पदोन्नति बहुत कम है।

माननीय उपमुख्यमंत्री से संगठन आग्रह करता है कि वरिष्ठ चालक पदनाम जल्द से जल्द दिया जाए ताकि निगम के चालक अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर सकें और जो चालकों की भर्ती पर रोक लगाई गई है इसे तुरंत बहाल किया जाए जिससे एचआरटीसी में चालकों की कमी पूरी हो सके।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top