NOC की एवज में महिला प्रधान ने मांगी रिश्वत - मामला दर्ज कर जांच शुरू

News Update Media
0
सोलन, 23 जून : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो (SV & ACB) ने महिला प्रधान नीलम के खिलाफ तीन लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में मुकदमा दायर किया है। 

पीसी एक्ट की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।  आरोप है कि ढेला पंचायत की प्रधान नीलम ने इंडस्ट्रियल शेड के निर्माण की एनओसी (NOC) जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। 

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता द्वारा लीज पर ली गई जमीन पर औद्योगिक शेड का निर्माण किया जाना था। इसको लेकर पंचायत से एनओसी मांगी गई थी। 

फिलहाल विजिलेंस की टीम पंचायत प्रधान को रिश्वत मांगने के एक संदिग्ध के तौर पर मान कर चल रही है, लेकिन जांच में तथ्य मिलने के बाद गिरफ्तारी की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। विजिलेंस शिमला की एसपी अंजुम आरा ने पुष्टि करते हुए कहा कि जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top