मंडी, 27 जून : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर(Jairam Thakur) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवाकाल के नौ साल पूरे होने के अवसर पर चलाई जा रही “विकास तीर्थ यात्रा” के तहत 32 करोड़ की लागत से बने सीएचसी बगस्याड का का दौरा किया।
उन्होंने कहा कि इस हेल्थ सेंटर(Health Center) से लोगों को काफी राहत मिल रही है। स्थानीय लोगों को जांच और इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ रहा है ।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दुनिया भर में सरकार का काम होता है विकास और जनसुविधा के लिए नई-नई योजनाएं चलाना और जनता को स्थानीय स्तर पर सभी सुविधाएं मिल सके, इसके लिए काम करना। लेकिन हिमाचल में इस समय ऐसी सरकार है जो पिछली सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और संस्थानों के बंद करके शराब के ठेके खुलवाने में रूचि ले रही है।
उन्होंने कहा कि जनता की जरूरतों को देखते हुए खोले गए एक हजार से ज्यादा संस्थान सुक्खू सरकार ने बंद कर दिए। छः हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाल दिया। विकास के सारे काम ठप कर दिए हैं। छह महीनें से साथ हजार करोड़ का कर्ज ले लिया है। कर्मचारियों को समय से वेतन तक नहीं मिल पा रहा है। यह सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गयी है।