शिमला, 15 जून - आजाद समाज पार्टी (Aazad Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संयोजक चंद्रशेखर आजाद(Chandershekhar Aazad) ने चंबा के सलूण में हुई निर्मम हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और पीड़ित परिवार को विश्वास दिलवाया कि न्याय दिलवाने के लिए आखरी दम तक उनके साथ हैं।
पीड़ित परिवार की कानूनी तौर (Legal Way) पर भी सहायता करेंगे। जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) में हो इसको लेकर भी सरकार से बात करेंगे और जल्द ही पीड़ित परिवार से मुलाकात भी करेंगे।
पीड़ित परिवार से मिलने मौके पर पहुंचे भीम आर्मी अध्यक्ष श्री जयदयाल जी भीम आर्मी महासचिव नंदलाल तिवारी भीम आर्मी अध्यक्ष जम्मू श्री राकेश सिंदुरिया जम्मू अध्यक्ष श्री खेमचंद चीफ एडवाइजर श्री रसालू राम जी पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित जाति रत्न पठानिया विधानसभा महासचिव श्री बलदेव ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश जेवीटी मास्टर लखमी विधानसभा कानूनी सलाहकार चेतसिंह डांड पंचायत अध्यक्ष व्यसदेव मनोजपंचायत अध्यक्ष सिमनी भीम आर्मी सदस्य मुकेश सलूनी के सभी साथियों ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया है कि वह उनके न्याय की लड़ाई को आखिर तक लड़ेंगे।