ऊना, 22 जून - हिमाचल में महिलाओं युवतियों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामलों में काफी बढ़ोतरी हो रही है। शातिर लोग जहां मौका मिले वहीं पर लड़कियों और महिलाओं के साथ गलत हरकतें करना शुरू कर देते हैं।ऐसा ही एक मामला हिमाचल के ऊना जिला से सामने आया है। यहां एक बस कंडक्टर ने छात्रा से छेड़छाड़ की है।
बस कंडक्टर छात्रा को कर रहा था टच
मिली जानकारी के अनुसार छेड़छाड़ की शिकार हुई लड़की कॉलेज की छात्रा बताई जा रही है। लड़की का आरोप है कि पंजाब रोडवेज का बस कंडक्टर बार बार उसे टच कर रहा था। जिससे आहत युवती ने अपने परिजनों को मौके पर बुला लिया और फिर जमकर हंगामा हुआ। यहां तक सड़क पर लंबा जाम भी लग गया।
हंगामे के चलते सड़क पर लगा लंबा जाम
बताया जा रहा है कि कॉलेज छात्रा ने जालंधर से ज्वालाजी के लिए पंजाब रोडवेज की बस पकड़ी थी। छात्रा का आरोप है कि बस में कंडक्टर बार बार उसे टच कर रहा था। यही नहीं उसे बार बार टिकट के बारे में पूछता रहा। विरोध करने पर परिचालक बदतमीजी पर उतर आया। कंडक्टर की इस हरकत की सूचना छात्रा ने अपने परिजनों को दी। जिसके बाद उसके परिजन मुबारिकपुर चौक पर पहुंच गए।
परिजनों ने किया जमकर हंगामा
यहां उन्होंने जमकर हंगामा कर दिया। इस हंगामे से सड़क पर लंबा जाम भी लग गया। मामले की सूचना मिलते की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया। इस दौरान छात्रा ने पुलिस के समथ बस परिचालक पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के परिजनों को शांत करवाया और जाम को खुलवाया। वहीं दोनों पक्षों को पुलिस थाना अंब ले जाया गया। जहां पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अंब वसुधा सूद ने बताया कि छात्रा ने बस कंडक्टर पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।