बिलासपुर : स्कूल के प्रिंसिपल ने दराट से हमला कर की भाभी की हत्या, आरोपी को फांसी देने की मांग

News Updates Network
0
बिलासपुर जिले (Bilaspur District) के भराड़ी थाना (Bharari Thana) के तहत सौग गांव में पेशे से सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य ने अपनी भाभी पर दराट से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तरवाड़ में  प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है। 10 दिन पहले ही आरोपी को प्रधानाचार्य पद पर प्रमोशन मिली थी। घटना सोमवार सुबह करीब 6 बजे हुई।

सौग गांव की 55 वर्षीय रोशनी देवी पशुशाला में भैंस से दूध निकाल रही थी। इसी दौरान महिला के देवर ने पीछे से दराट से हमला कर दिया। महिला की गर्दन पर गहरा घाव होने के चलते मौके पर ही महिला की मौत हो गई।

आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जसवाल, उपअधीक्षक चंद्रपाल भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए। मृतका के मायके वालों ने घटनास्थल पर जमकर नारेबाजी की।

उन्होंने आरोपी को फांसी देने की मांग की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जसवाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top