बिलासपुर जिले (Bilaspur District) के भराड़ी थाना (Bharari Thana) के तहत सौग गांव में पेशे से सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य ने अपनी भाभी पर दराट से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तरवाड़ में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है। 10 दिन पहले ही आरोपी को प्रधानाचार्य पद पर प्रमोशन मिली थी। घटना सोमवार सुबह करीब 6 बजे हुई।
सौग गांव की 55 वर्षीय रोशनी देवी पशुशाला में भैंस से दूध निकाल रही थी। इसी दौरान महिला के देवर ने पीछे से दराट से हमला कर दिया। महिला की गर्दन पर गहरा घाव होने के चलते मौके पर ही महिला की मौत हो गई।
आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जसवाल, उपअधीक्षक चंद्रपाल भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए। मृतका के मायके वालों ने घटनास्थल पर जमकर नारेबाजी की।
उन्होंने आरोपी को फांसी देने की मांग की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जसवाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।