बिलासपुर, 26 जून - हिमाचल के बिलासपुर जिला में एक पांच साल के बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है। मारपीट के दौरान बच्चे के पेट पर लात मारने से वह बैड के पाये के साथ जा टकराया और उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
बिलासपुर जिला में 5 साल के मासूम की हत्या
मामला हिमाचल के बिलासपुर जिला के पुलिस थाना तलाई क्षेत्र से सामने आया है। मृतक बच्चे की पहचान 5 वर्षीय यश पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव भड़ोली खुर्द के रूप में की गई है। बच्चे की मां नेहा कुमारी ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की हैं।
ननद के घर में पति की पिटाई के दौरान बेटे को मारी लात
पुलिस को सौंपी शिकायत में महिला नेहा ने बताया कि वह बीते 23 जून को अपने बेटे और बेटी को लेकर अपनी ननद रीता देवी पत्नी पवन कुमार निवासी गांव बुहाड़ डाकघर पपलोआ तहसील झंडूता के घर गई हुई थी। शाम को मेरे पति राकेश कुमार भी अपनी बहन के घर पर पहुंच गए। लेकिन घर पहुंचते ही उसके पति के साथ ननदोई ने मारपीट शुरू कर दी।
ननद के परिवार ने की मेरे बेटे की हत्या
इस दौरान ननद की सास ससुर और ननदोई ने उसके पति राकेश के साथ मारपीट की। वहीं मेरी ननद का ससुर भी वहां आ पहुंचा और मेरे बेटे के पेट पर उसने जोर से लात मार दी। जिससे मेरा पांच वर्षीय बेटा बैड के पाय के साथ जा टकराया। इस मारपीट के बाद हम रात को ही अपने घर के लिए निकले। लेकिन रास्ते में मेरे बेटे ने बताया कि उसे पेट में दर्द हो रहा है।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस
जिसके चलते वह उसे झंडूता अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामल दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने धारा 304, 504, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।