धर्मशाला, 14 जून - हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए डीजी लॉकर की सुविधा प्रदान कर दी है। बोर्ड की ओर से डीजी लॉकर (DigiLocker) पर सत्र 2023 की 12वीं की परीक्षा के प्रोवोजिनल सर्टिफिकेट उपलब्ध करवा दिए हैं। बोर्ड दो दिन के भीतर दसवीं के भी सर्टिफिकेट उपलब्ध करवा देगा। डिजिटल लॉकर (Digital Locker) की सुविधा मिलने के बाद विद्यार्थी जब चाहे अपने दस्तावेज (Documents) की प्रतिलिपि खुद ही निकाल सकेंगे।
विद्यार्थी मोबाइल एप या कंप्यूटर के माध्यम से डिजिटल लॉकर की अधिकृत वेबसाइट पर पंजीकरण करवाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बहुत से ऐसे छात्र जो कि हिमाचल से बाहर या विदेशों के संस्थानों में दाखिला लेना चाहते हैं, बोर्ड से सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाए जाने की मांग कर रहे थे। इसी के मद्देनजर बोर्ड की ओर से सर्टिफिकेट डीजी लॉकर पर उपलब्ध करवा दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पहले प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों को डिजिटल लाकर की सुविधा प्रदान करने की बात कही थी। अब यह कार्य पूर्ण हो गया है।
वहीं, इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि किसी छात्र को डिटेल मार्क्सशीट की आवश्यकता है तो वह बोर्ड कार्यालय से सत्यापित की गई डिटेल मार्क्सशीट ले सकता है। प्रिंटिंड मार्क्सशीट के लिए भी सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं और शीघ्र ही बोर्ड की ओर से दसवीं की मार्क्सशीट भी विद्यालयों में उपलब्ध करवा दी जाएगी।