कांगड़ा, 30 मई - फतेहपुर के तहत कस्बा राजा का तालाब में दिल दहला देने बाली घटना सामने आई है। हुआ ज्यों की पंचायत खेहर के बार्ड नम्बर एक का युबक शिबांग चौधरीं स्पुत्र जीबन चौधरी ढसोली में अपने मामा के लड़के का जन्मदिन मनाने गया था। जहां से वो राजा का तालाब में सामान लेने स्कूटी पर निकला था कि राजा का तालाब -ज्बाली रोड़ पर सरकारी बस की चपेट में आ गया। जिसमे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही रैहन पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। जानकारी देते हुए खेहर पँचायत प्रधान पवन शर्मा उर्फ पप्पू ने बताया करीब 19 वर्षीय युबक अभी पढ़ाई ही कर रहा था। वहीं परिबार का इकलौता सहारा था।
मृतक युवक के पिता दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। उन्होंने और अन्य लोगों ने शासन व प्रशासन से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद को गुहार लगाई है।