बिलासपुर, 30 मई - नैना देवी क्षेत्र में चरस की सप्लाई करने वाली स्नेहा राणा नामक प्रमुख महिला तस्कर 882 ग्राम चरस के साथ बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police) ने गिरफ्तार किया है। एसआईयु टीम ने कल्लर के पास बस से किया महिला तस्कर को गिरफ्तार किया।
जिला बिलासपुर पुलिस की एसआईयु टीम(SIU Team) ने नैना देवी क्षेत्र में चरस सप्लाई करने वाली स्नेहा राणा नामक प्रमुख महिला तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की है | एसआईयु टीम ने बिलासपुर के कल्लर के पास बस से इस महिला को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है |
जानकारी के अनुसार एसआईयु टीम ने प्रभारी अनिल शर्मा की अगुवाई में बिलासपुर के कल्लर के पास नाका लगाया हुआ था और वाहनों की चैकिंग की जा रही थी |
इस दौरान एक बस को चैकिंग (Bus Checking) के लिए रोका गया और इस बस में सफर कर रही इस महिला तस्कर की जब टीम ने शक के आधार पर तलाशी ली तो इसके बैग से 882 ग्राम चरस बरामद हुई|