मंडी जिला के द्रंग क्षेत्र के रूंझ गांव में 85 वर्षीय बुजुर्ग दुकानदार रोजाना की तरह अपनी दुकान पर बैठा ग्राहकों का इंतजार कर रहा था। इतने में एक कार दुकान के बाहर रूकती है। उसमें से तीन बदमाश उतरते हैं जो इस बुजुर्ग के साथ मारपीट करते हैं और उसे चोटिल करने के बाद उसके पास मौजूद 10 हजार की राशि को लेकर फरार हो जाते हैं। दिन दिहाड़े घटी इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वारदात की सूचना मिलते ही कमांद पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
85 वर्षीय बुजुर्ग दुर्गा दास को हाथ में चोट आई है, जिसका उपचार कर दिया गया है। दुर्गा दास ने पुलिस को बताया कि तीन लोग कार में आए और उसके साथ मारपीट करने के बाद 10 हजार लूटकर ले गए।
दो बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया जबकि तीसरे ने दुकान के गले मे हाथ डालकर चार सौ रुपये निकाल लिए। गले में कम पैसे होने पर बदमाशों में उसकी जेब मे हाथ डाल कर 9700 रुपये रकम निकाल ली। बचाव करने पर उन्होंने मारपीट की। घटना को अंजाम देने बाद सभी बदमाश कार में सवार हो कर फरार हो गए।
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि लूटपाट को अंजाम देने वाले स्थानीय थे या बाहरी। डीएसपी पधर संजीव सूद ने आज स्वयं घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। संजीव सूद ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 392, 451, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। लुटेरों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं पुलिस इंटेलिजेंस के माध्यम से भी चोरों को पकड़ने में जुटी है। इसके लिए पुलिस टीम रवाना की गई है।