शिमला, 11 मई - आईपीएल का मौसम चला रहा है और नए-नए मॉडर्न सट्टेबाज रोजाना करोड़पति बन रहे हैं। हालांकि, टेक्नीकल भाषा में इन सट्टेबाज की उपाधि नहीं दी जाती है।
मगर ये 49 रूपए का दांव खेलकर लखपति और करोड़पति जरूर बन जा रहे हैं। अब इन्हीं नई-नई दौलत वाले करोड़पतियों की लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है।
चेन्नई और दिल्ली के मैच पर खेला था दांव
यह नाम है हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के तहत पड़ते कोटखाई तहसील के रहने वाले राज खोल्टा का, जिसने बीते कल बुधवार को खेले गए चेन्नई और दिल्ली के मुकाबले पर 49 रूपए का दांव खेला था। बाघी क्षेत्र में रहने वाले राज ने फैंटेसी गेम ऐप ड्रीम 11 पर 49 रुपए लगाकर टीम बनाई थी और उनकी टीम 833.5 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर रही।
जानें किसे लगाया था कैप्टन और वाइस कैप्टन
इसका नतीजा यह निकला कि राज ने इस प्रतियोगिता का फर्स्ट प्राइज 2 करोड़ रुपए जीत लिए। राज ने अपनी ड्रीम 11 टीम में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी पथिराना को कप्तान बनाया था और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अक्षर पटेल को वाइस कैप्टन बनाया था। इन दोनों ही खिलाड़ियों पर राज का दांव सटीक बैठा और आज वो करोड़पति बन गए हैं।