सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत, तबीयत बिगड़ने से LNJP में भर्ती

News Updates Network
0
नई दिल्ली, 26 मई - दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मेडिकल ग्राउंड पर लंबे संघर्ष के बाद सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अंतरिम जमानत दे दी है लेकिन कोर्ट में सुनवाई की तारीख भी तय कर दी है. बता दें उनकी अगली सुनवाई करीब 6 हफ्ते बाद 11 जुलाई को होगी. दरअसल, वीरवार को आम आदमी पार्टी से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे सतेंद्र जैन तिहाड़ जेल में बाथरूम में गिर गए थे जिसके कारण उन्हें काफी गंभीर चोटें भी आई थी. इसी दौरान सुबह उन्हें दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

दोपहर करीब 12 बजे उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें लोक नारायण जय प्रकाश अस्पताल (LNJP) में शिफ्ट कर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. उन्हें सिर में चोट आने के कारण ICU में एडमिट भी होना पड़ा हैं. इसी के चलते सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें करीब 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी है. इसके साथ कुछ शर्तें भी तय कर दी गई हैं.

दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते जैन

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जैन निजी अस्पताल में जाकर इलाज करवाएं उन्हें पूरी स्वतंत्रता है लेकिन इस संबंधित दस्तावेज उन्हें कोर्ट को दिखाने होंगे. कोर्ट ने कहा कि जैन बाहर रहकर किसी गवाह को प्रभावित नहीं कर सकेंगे और न ही दिल्ली से बाहर जा सकेंगे.

जमानत का विरोध करेगी ED

ईडी (ED) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में शुक्रवार को हलफनामा दाखिल करके जैन की जमानत याचिका का विरोध करेगी. ईडी का दावा है कि जैन का बीमार पड़ना रोज रोज का ड्रामा हो गया है. यह सतेंद्र जैन का हर बार बीमार पड़ना महज संयोग नहीं है.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top