हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) में भी पुरानी पेंशन योजना बहाल हो गई है। इस फैसले से निगम के करीब 7,000 कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इस संबंध में एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार की ओर से सभी मंडलीय व क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यह फैसला एचआरटीसी निदेशक मंडल की मंजूरी के बाद लागू किया जा रहा है।
एचआरटीसी प्रबंधन ने मंडलीय व क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि कर्मचारियों को पेंशन को लेकर सरकार की ओर से जारी एसओपी से अवगत करवाया जाए, ताकि वे पुरानी या नई पेंशन योजना को चुनने के लिए अपने विकल्प का इस्तेमाल कर सके। सरकार के निर्णय अनुसार कर्मचारियों को 60 दिनों के भीतर पेंशन को लेकर अपना विकल्प देना होगा। साथ ही कर्मचारियों के मासिक एनपीएस कटौती को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।