बिलासपुर शहर के निहाल सैक्टर में किराए के मकान में रह रही एक महिला अपने कमरे की छत के पंखे से लटकी पाई गई। मृतका अपनी 16 वर्षीय बेटी के साथ यहां रहती थी व इस घटना के समय उसकी बेटी स्कूल गई हुई थी। मृतका की पहचान भुवनेश्वरी (35) पत्नी मोहर सिंह गांव मझडवांर डाकघर चियूणी तहसील थुनाग जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतका का पति मोहर सिंह जंजैहली-मंडी की तरफ शराब के ठेके पर सेल्जमैन है। मोहर सिंह की यह दूसरी शादी थी। मोहर सिंह की पहली पत्नी मृतका की बड़ी बहन थी, जिसकी मृत्यु ढांक से गिरकर हो गई थी। उसके पश्चात मृतका के माता-पिता ने अपनी बड़ी बहन के बच्चों के भविष्य को देखते हुए मोहर सिंह से भुवनेश्वरी की शादी कर दी थी।
यह भी जानकारी मिली है कि भुवनेश्वरी देवी लंबे समय से माइग्रेन बीमारी से पीड़ित थी, जिसका उपचार एम्स अस्पताल बिलासपुर में चल रहा था। बार-बार एम्स संस्थान आने-जाने के कारण मोहर सिंह ने बिलासपुर में ही निहाल में किराए का कमरा लेकर अपनी पत्नी व बेटी को वहीं रहने को दे दिया था। डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। अभी तक इस मृत्यु के संबंध में कोई भी शक नहीं पाया गया है।