मनाली से चंडीगढ़ अब सिर्फ 6 घंटे, कैंचीमोड़ टनल ट्रायल पर शुरू : यहां जानिए पूरी डिटेल

News Updates Network
0
बिलासपुर, 27 मई - कीरतपुर नेरचौक फोरलेन (Kiratpur Nerchowk Fourlane) लगभग अब बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही इस फोरलेन सड़क मार्ग का उद्घाटन भी होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narender Modi) इस फोरलेन मार्ग का उद्घाटन कर सकते है। चंडीगढ़ से मनाली (Chandigarh To Manali) का सफर अब सुहाना होने वाला है। 

आपको बता दें Kenchimode Tunnel Number. 1)  केंचीमोड टनल नंबर 1 को ट्रायल पर अभी छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। अब आप चंडीगढ़ से मनाली के लिए पूरे फोरलेन सड़क मार्ग का प्रयोग कर सकते है। दूरी के साथ यात्रा का समय भी इस फोरलेन सड़क मार्ग के बनने से कम हुआ है। अब मनाली से चंडीगढ़ की दूरी तय करने के लिए लगभग 6 घंटे लगेंगे। टनल के अंदर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से वाहन चलाने के निर्देश दिए गए है। 

जानकारी के अनुसार अभी सिर्फ छोटे वाहनों के लिए कैंचीमोड़ टनल को खोला गया है। जिससे अब स्वारघाट बिलासपुर सड़क मार्ग पर ट्रैफिक कम हो गया है। सिर्फ बड़े वाहन ही स्वारघाट बिलासपुर मार्ग से जा रहे है। 

सूत्रों के मुताबिक 4 -5 दिन के बाद बड़े वाहनों को भी इस फोरलेन सड़क मार्ग से जाने की अनुमति मिल सकती है। इस टनल को शुरू करने के बाद कुछ बड़े वाहन भी इस मार्ग से निकले थे परंतु उसके बाद बड़े वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। आपको बता दें अभी कीरतपुर - मनाली फोरलेन पर टोल टैक्स कटना शुरू नहीं हुआ है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top