हिमाचल प्रदेश चालक परिचालक यूनियन ने 7 मई से प्रदेश में अपनी मांगों को पूरा न होने की स्थिति में रात्रि बस सेवा ठप करने की चेतावनी दी है। यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर का कहना है कि चालकों-परिचालकों को 41 माह से ओवरटाइम नहीं मिला है, जो बढ़कर 65 करोड़ के लगभग लंबित हो गया है।
इसी तरह डीए व एरियर भी लंबे वक्त से मिला है। इस तरह अरबों की देनदारियां लंबित हो गई हैं। ऐसे में 6 मई तक यदि निगम प्रबंधन ने यूनियन को वार्ता के लिए नहीं बुलाया तो उसी रात 12 बजे के बाद रात्रि बस सेवाएं बंद कर दी जाएगी।