एचआरटीसी की रात्रि सेवाएं होंगी बंद, यूनियन ने दी चेतावनी

News Updates Network
0
शिमला, 04 मई - आर्थिक बदहाली से जूझ रहे प्रदेश में कांग्रेस सरकार को बने अभी करीब 5 माह का ही समय हुआ है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

हिमाचल प्रदेश चालक परिचालक यूनियन ने 7 मई से प्रदेश में अपनी मांगों को पूरा न होने की स्थिति में रात्रि बस सेवा ठप करने की चेतावनी दी है। यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर का कहना है कि चालकों-परिचालकों को 41 माह से ओवरटाइम नहीं मिला है, जो बढ़कर 65 करोड़ के लगभग लंबित हो गया है। 

इसी तरह डीए व एरियर भी लंबे वक्त से मिला है। इस तरह अरबों की देनदारियां लंबित हो गई हैं। ऐसे में 6 मई तक यदि निगम प्रबंधन ने यूनियन को वार्ता के लिए नहीं बुलाया तो उसी रात 12 बजे के बाद रात्रि बस सेवाएं बंद कर दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top