शिमला, 29 मई : हिमाचल प्रदेश सरकार के खिलाफ डॉक्टर विरोध पर उतर आए हैं। सरकार ने नए भर्ती हो रहे डॉक्टर्स का एनपीए बंद करने का निर्णय लिया है, जिसका डॉक्टर विरोध कर रहे हैं। सोमवार को प्रदेशभर के अस्पतालों में डॉक्टर्स ने 9:30 से 11 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक की, जिसके चलते मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ी
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन आईजीएमसी शिमला के अध्यक्ष डॉक्टर हरिमोहन ने बताया कि सरकार का यह निर्णय सरासर गलत है। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर 24 घंटे सेवाएं दे रहे हैं और एनपीए डॉक्टरों का हक है। फिलहाल जॉन एक्शन कमेटी ने डेढ़ घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक करने का निर्णय लिया है। अगर सरकार ने जल्द एनपीए को बहाल नहीं किया तो आंदोलन को ओर उग्र किया जाएगा।
हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवाएं बाधित नहीं हुई, लेकिन ओपीडी में मरीजों को डॉक्टर्स का लंबा इंतजार करना पड़ा। मरीज सुबह से डॉक्टर्स के इंतजार में बैठे नजर आए।