जिला मंडी के उपमंडल गोहर से संबध रखने वाले एचआरटीसी चालक सोहन लाल (Sohan Lal) का बीते दिन ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी (HRTC Mandi) के द्वारा निगम की बस को सजाकर उसके पार्थिव देह को उनके घर तक पहुंचाया गया। यह प्रदेश में पहली बार हुआ है की किसी चालक के पार्थिव देह को निगम की बस के द्वारा पूरे मान सम्मान के साथ घर पहुंचाया गया है।
एचआरटीसी मंडी के क्षेत्रीय प्रबंधक पियूष शर्मा (RM Piyush Sharma) ने कहा की सोहन लाल मंडी क्षेत्र में बहुत नेक चालकों में से एक थे। उनके अकस्मात निधन से पूरा मंडी क्षेत्र सकते में है।
उन्होंने अकस्मात निधन पर आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की और अकस्मात निधन पर संस्थान की तरफ से परिवार को 25 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। उन्होंने अपील की है की चालक सोहन लाल के परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दी जाए।