बिलासपुर, 21 मई : श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत फोरलेन मार्ग पर पट्टा के समीप शनिवार शाम एक सड़क हादसा पेश आया है। हादसा में कार (HR26 BF 9292) सड़क पर पलट गई। गाड़ी पलटने की वजह से सतनाम सिंह निवासी मित्तल कॉलोनी आनंदपुर साहब पंजाब की मृत्यु हो गई।
वहीं, गाड़ी में बैठे अमनदीप सिंह व जंग बहादुर निवासी कॉलोनी आनंदपुर साहब घायल हुए है। दोनों को उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में दाखिल किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।