हिमाचल में बिगड़े मौसम के बीच एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं। ऊना के बडूही में सुबह सवेरे हुए हादसे के बाद शिमला- मटौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर दोपहर के समय एक हादसा हुआ है।
शिमला- मटौर एनएच (Shimla- Matour NH) पर करीब डेढ़ बजे मंगरोट नामक जगह के पास मिनी टूरिस्ट बस और एक कार की जोरदार टक्कर (collision between tourist bus and car)हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार दो युवक घायल हुए, उन्हें तुरंत बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें गंभीर रूप से घायल युवक की मृत्यु ( Death)हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को एक मिनी टूरिस्ट बस (पीबी-11एएफ-9527) शिमला से मनाली की ओर जा रही थी। बस चालक एक गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था। इसी बीच सामने से आ रही कार (एचआर-29एस-0628) के साथ बस की जोरदार टक्कर हो गई।
मृतक की पहचान अंशुल (21) निवासी गांव पंजगाई जिला बिलासपुर और घायल की पहचान सूरज निवासी गांव धार टटोह जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने की है।