कार हादसे में 21 वर्षीय युवक की हुई मौत, मंगरोट में हुआ था हादसा

News Updates Network
0
हिमाचल में बिगड़े मौसम के बीच एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं। ऊना के बडूही में सुबह सवेरे हुए हादसे के बाद शिमला- मटौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर दोपहर के समय एक हादसा हुआ है। 

शिमला- मटौर एनएच (Shimla- Matour NH) पर करीब डेढ़ बजे मंगरोट नामक जगह के पास मिनी टूरिस्ट बस और एक कार की जोरदार टक्कर (collision between tourist bus and car)हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार दो युवक घायल हुए, उन्हें तुरंत बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें गंभीर रूप से घायल युवक की मृत्यु ( Death)हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को एक मिनी टूरिस्ट बस (पीबी-11एएफ-9527) शिमला से मनाली की ओर जा रही थी। बस चालक एक गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था। इसी बीच सामने से आ रही कार (एचआर-29एस-0628) के साथ बस की जोरदार टक्कर हो गई। 

मृतक की पहचान अंशुल (21) निवासी गांव पंजगाई जिला बिलासपुर और घायल की पहचान सूरज निवासी गांव धार टटोह जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने की है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top