ऊना, 07 अप्रैल - उपमंडल हरोली के गांव गोंदपुर जयचंद में स्थित खड्ड में एक युवक का शव लहूलुहान हालत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है।
मृतक की पहचान पंजाब की गढ़शंकर तहसील के गांव डल्लेवाल निवासी राजिंदर कुमार के तौर पर हुई है। वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हिमाचल-पंजाब सीमा पर स्थित गोंदपुर जयचंद की खड्ड में 23 वर्षीय युवक का शव लहूलुहान हालत में मिला है। प्राथमिक जांच के मुताबिक युवक पर तेजधार हथियार से हमला हुआ है। शव से कुछ दूरी पर मृतक की बाइक भी बरामद हुई है।
सूचना मिलने के बाद हरोली थाना प्रभारी सुनील सांख्यान की अगुवाई में पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। साथ ही एसपी अर्जित सेन ठाकुर और डीएसपी हरोली मोहन रावत ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
वहीं फॉरेंसिक टीम को भी वारदात स्थल पर बुलाया गया है। बताया जा रहा है राजिंद्र कुमार वीरवार सुबह 11 बजे बाइक पर अपने दो दोस्तों के साथ घर से निकला था। देर शाम तक घर वापस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
शुक्रवार सुबह राजिंद्र की तलाश में परिजन व साथी ढूंढते हुए हिमाचल में प्रवेश करते हुए गोंदपुर जयचंद पहुंच गए। जहां पर खड्ड के बीच राजिंद्र कुमार की बाइक खड़ी देखी। बाइक मिलने के बाद कुछ ही दूरी पर राजिंद्र कुमार मृत अवस्था में मिला। राजिंद्र कुमार के शव पर तेजधार हथियार से हमला हुआ था और बुरी तरह से लहूलुहान था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों व साथियों से पूछताछ की।
पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ने बताया कि गोंदपुर खड्ड में एक युवक का शव मिला है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। युवक के शरीर पर तेजधार हथियार से हमले के निशान पाए गए है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एसपी ने कहा कि जल्द ही हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में होगा।