एचआरटीसी की 150 नई बीएस-6 बसों का पंजीकरण शुरू हो गया है। वीएलटीडी युक्त पैनिक बटन क्रियाशील होने के बाद परिवहन विभाग से पंजीकृत करते ही एचआरटीसी ने बसों का रूटों पर संचालन शुरू कर दिया है। नई बसों का संचालन शुरू होने के बाद यात्रियों को पुरानी बसों से निजात मिलनी शुरू हो गई है। शिमला-मनाली वाया मंडी रूट पर पहली बीएस-6 (47 सीटर) बस का संचालन शुरू किया गया है।
एचआरटीसी ने टाटा कंपनी की 28 सीटर 25 और 47 सीटर 125 बसें खरीदी हैं। पहले नवरात्र पर 22 मार्च को नई बसों की पहली खेप नालागढ़ पहुंची थी। निगम की ओर से गठित कमेटी ने बसों का डिलीवरी पूर्व निरीक्षण किया, लेकिन इन बसों का वीएलटीडी (व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस) युक्त पैनिक बटन क्रियाशील न होने के कारण परिवहन विभाग इनका पंजीकरण नहीं कर रहा था।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 1 जनवरी 2019 से सार्वजनिक परिवहन वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस युक्त पैनिक बटन लगाना अनिवार्य किया है। 150 में से करीब 90 बसों का पंजीकरण हो चुका है बाकी बची बसों का भी अगले हफ्ते तक पंजीकरण पूरा होने की उम्मीद है।