एचआरटीसी की नई बीएस 6 बसों का पंजीकरण हुआ शुरू - जानिए क्यों नही हो रहा था पंजीकरण

News Updates Network
0
Registration of new BS6 buses of HRTC started - know why registration was not happening
एचआरटीसी की नई बीएस 6 बस

एचआरटीसी की 150 नई बीएस-6 बसों का पंजीकरण शुरू हो गया है। वीएलटीडी युक्त पैनिक बटन क्रियाशील होने के बाद परिवहन विभाग से पंजीकृत करते ही एचआरटीसी ने बसों का रूटों पर संचालन शुरू कर दिया है। नई बसों का संचालन शुरू होने के बाद यात्रियों को पुरानी बसों से निजात मिलनी शुरू हो गई है। शिमला-मनाली वाया मंडी रूट पर पहली बीएस-6 (47 सीटर) बस का संचालन शुरू किया गया है।

एचआरटीसी ने टाटा कंपनी की 28 सीटर 25 और 47 सीटर 125 बसें खरीदी हैं। पहले नवरात्र पर 22 मार्च को नई बसों की पहली खेप नालागढ़ पहुंची थी। निगम की ओर से गठित कमेटी ने बसों का डिलीवरी पूर्व निरीक्षण किया, लेकिन इन बसों का वीएलटीडी (व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस) युक्त पैनिक बटन क्रियाशील न होने के कारण परिवहन विभाग इनका पंजीकरण नहीं कर रहा था। 

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 1 जनवरी 2019 से सार्वजनिक परिवहन वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस युक्त पैनिक बटन लगाना अनिवार्य किया है। 150 में से करीब 90 बसों का पंजीकरण हो चुका है बाकी बची बसों का भी अगले हफ्ते तक पंजीकरण पूरा होने की उम्मीद है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top