अमृतपाल के खिलाफ NSA अधिनियम, गैर जमानती वारंट, भेष बदलकर पुलिस को कई दिनों से चकमा

News Updates Network
0
चंडीगढ़, 23 अप्रैल - पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कई दिनों से पुलिस के साथ आंख- मिचौली खेल रहा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया है. मोगा पुलिस ने रोड़ेवाल गुरुद्वारे से अमृतपाल को गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

पहले यह बात सामने आ रही थी कि अमृतपाल सिंह ने खुद सरेंडर किया है लेकिन बाद में पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर लिखा है कि उसे मोगा के रोड़ेवाल गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया गया है. यहां से पुलिस उसे अमृतसर ले गई है और वहां से उसे सीधा असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेजा जाएगा.

पंजाब पुलिस ने कहा है कि आगे की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और फर्जी खबरें शेयर न करने की अपील की है. इसके साथ ही, किसी भी तरह की अफवाह फ़ैलाने से बचने को कहा गया है. वहीं, पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने भी सूबे में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की है.

अमृतपाल सबसे पहले 23 फरवरी को चर्चा में आया था. उसने अजनाला पुलिस स्टेशन में अपने करीबी को छुड़ाने के लिए हजारों समर्थकों के साथ हमला बोल दिया था. इस हमले में 6 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इसके बाद, उसने कई टीवी चैनलों पर दिए इंटरव्यू में अलग खालिस्तान बनाने की मांग की. इतना ही नहीं, उसने देश के गृहमंत्री अमित शाह को भी धमकी देकर सभी को चौंका दिया. लोग उसकी तुलना भिंडरावाले से करने लगे थे.

अमृतपाल सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) लगाया गया है और गैर- जमानती वारंट जारी किया गया है. वह 18 मार्च से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान के बावजूद फरार था. वह भेष बदलकर आए दिन पुलिस को चकमा दे रहा था लेकिन एक के बाद एक लगातार उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी हो रही थी. ऐसे में ज्यादा दिन तक पुलिस से बचना उसके लिए नामुमकिन हो गया था.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top