मंडी, 17 अप्रैल - जड़ोल में तेज रफ्तार हाईवे ने आगे चल रही वैन को टक्कर मार दी। इस घटना में वैन सड़क पर ही पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में वैन चालक को मामूली चोटें आई। हादसे के बाद फोरलेन की एक लेन में काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सोमवार की सुबह वैन चालक सुंदरनगर से सब्जी लेकर बरमाना की ओर आ रहा था. वैन जैसे ही जड़ोल चौक के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाईवे ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वैन सड़क में ही पलट गई।
गनीमत रही कि इस हादसे में वैन के चालक को गंभीर चोट नहीं आई। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।