कुल्लू: पत्नी करती थी झगड़ा और मारपीट - पति ने गाड़ी में कर लिया सुसाइड

News Updates Network
2 minute read
0
कुल्लू, 16 अप्रैल - राजस्थान के एक व्यक्ति ने पत्नी के झगड़े और मारपीट से तंग आकर लगभग 700 किलोमीटर दूर हिमाचल आकर आत्महत्या कर ली। व्यक्ति ने हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली में अपनी कार में ही कैनुला के माध्यम से जहर ले लिया। मरने से पहले व्यक्ति ने हिमाचल में रहने वाले अपने एक दोस्त को अपनी लोकेशन भेजी थी और कहा था कि यहां आ जाना। मृतक ने अपनी कार में दो पन्नों का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था।

पत्नी गुंडे और बदमाशों से दिलवा रही थी धमकियां
बताया जा रहा है कि राजस्थान के सीकर जिला के रहने वाले नर्सिंग असिस्टेंट राजेश की शादी अभी कुछ समय पहले ही हुई थी। छह माह तक सब ठीक रहने के बाद उसकी पत्नी अनीता उसे परेशान करने लगी। यही नही पत्नी उससे झगड़े के साथ साथ मारपीट भी करने लगी और तलाक मांगने लगी। राजेश ज्यादातर घर से बाहर रहता था, लेकिन जब भी घर लौटता तो झगड़ा शुरू हो जाता। हद तो तब हो गई जब उसकी पत्नी उसे गुंडे और बदमाशों से भी धमकियां दिलवाने लगी।

मायके वाले भी दे रहे थे धमकियां

जब इस बारे में अनीता के मायके वालों से बात की गई तो वह भी राजेश और उसके परिवार को धमकी देने लगे। इन लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि सही सलामत रहना चाहते हो तो उनकी बेटी की बात मान लो। जिससे परेशान होकर राजेश 18 तारीख को घर छोड़ कर मनाली पहुंच गया। यहां उसने गाड़ी में ही सुसाइड कर लिया। 

हिमाचल का दोस्त मौके पर पहुंचा तो गाड़ी में मृत मिला राजेश

हिमाचल का दोस्त गिरधारी जब राजेश की भेजी लोकेशन पर पहुंचा तो उसे कार में ड्राइवर सीट पर राजेश मृत मिला। उसके हाथ में कैनुला भी लगा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कैनुला के माध्यम से जहर लेने की बात सामने आई है। इस सब के बीच राजेश के परिजन हिमाचल के मनाली पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव को अपने गांव में ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। 

गाड़ी के टूलबॉक्स में मिला सुसाइड नोट

अंतिम संस्कार के तीन दिन बाद जब परिजन गाड़ी को साफ कर रहे थे, तब उन्हें गाड़ी के टूलबॉक्स में राजेश का लिखा हुआ दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला। जिसमें राजेश ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी और उसके मायके वालों को बताया है। वहीं पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top