हमीरपुर, 16 अप्रैल - हिमाचल पथ परिवहन निगम ने अपनी लग्जरी बसों का किराया बढ़ा दिया है। ऐसे में यात्रियों को अब वोल्वो व एसी बसों में सफर करने पर अपनी जेबें और ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि निगम ने लग्जरी बसों के बस किराए में दी जा रही 10 फीसदी छूट को खत्म कर दिया है। अब यात्रियों को पूरा किराया देकर ही सफर करना पड़ेगा। निगम यात्रियों को पिछले पांच माह से दस फीसदी किराए में छूट दे रहा था।
बता दें कि एचआरटीसी अपनी लग्जरी बसों में पहली अक्तूबर से लेकर 31 मार्च तक बस किराए में 10 फीसदी छूट दी थी। पहली अप्रैल से दस फीसदी छूट को खत्म कर दिया गया है। ऐसे में यात्रियों को निगम की वोल्वो व एसी बसों में अब पूरा किराया देकर ही सफर करना पड़ रहा है।
निगम की इन लग्जरी बसों में यात्रियों को अब स्मार्ट कार्ड की सुविधा नहीं मिल पाएगी। वहीं, यात्रियों ने प्रदेश सरकार व निगम प्रबंधन से भी गुहार लगाई है कि निगम की लग्जरी बसों में दस फीसदी छूट का प्रावधान पूरा वर्ष दिया जाए, ताकि वे पहले की तरह निगम की लग्जरी बसों में सफर का लाभ उठा सकें।
हमीरपुर डिपो की दो वोल्वो बसें रात आठ बजे और रात नौ बजे दिल्ली रूट पर चलती हैं। जबकि पालमपुर डिपो की वोल्वो बस रात साढ़े नौ बजे दिल्ली के लिए रवाना होती है। हमीरपुर से चंडीगढ़ एसी बस सुबह 4:45 बजे, हमीरपुर से चंडीगढ़ एसी बस सुबह 5:20 बजे और हमीरपुर से चंडीगढ़ एसी बस सुबह 6:00 बजे रवाना होती है। जबकि हमीरपुर से अमृतसर एसी बस सुबह 5:50 बजे रूट पर चल रही है। एचडीएम
अब इतना चुकता करना पड़ेगा किराया
निगम यात्रियों से 31 मार्च से पहले हमीरपुर से दिल्ली का किराया 1091, हमीरपुर से चंडीगढ़ का किराया 596 रुपए प्रति सवारी वसूला जा रहा था। ऐसे में दिल्ली के यात्रियों को अब वोल्वो बसों में 119 रुपए और चंडीगढ़ के यात्रियों को 66 रुपए अधिक चुकाने होंगें। जबकि निगम की एसी बस में हमीरपुर से चंडीगढ़ का किराया 406 रुपए लिया जा रहा था।
एसी बस के यात्रियों को भी अब चंडीगढ़ के 44 रुपए अतिरिक्त देने होंगें। निगम की लग्जरी बसों में 10 फीसदी छूट खत्म होते ही यात्रियों से पहली अप्रैल से हमीरपुर से दिल्ली वोल्वो बस का किराया 1210 रुपए, हमीरपुर से चंडीगढ़ का किराया 662 रुपए वसूला जा रहा है। जबकि हमीरपुर से चंडीगढ़ एसी बस का 450 रुपए किराया लिया जा रहा है।