Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

चंबा: सरकार द्वारा कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों में रहेगी प्राथमिकता– उपायुक्त अपूर्व देवगन

News Updates Network
By -
0
Chamba: Priority will be given to various schemes and programs implemented by the government – ​​Deputy Commissioner Apoorva Devgan
DC Chamba Apurv Devgan : File Photo 

चंबा (अनिल कुमार) 13 अप्रैल - उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा है कि  ज़िला के समग्र विकास सुनिश्चित बनाने को लेकर सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं -कार्यक्रमों एवं नीतियों का  प्रभावी   कार्यान्वयन सुनिश्चित  बनाने में प्राथमिकता रखी जाएगी ।

उपायुक्त का पदभार ग्रहण करने के पश्चात वे आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बोल रहे थे । उपायुक्त चंबा का पदभार ग्रहण करने पर हर्ष जाहिर करते हुए अपूर्व देवगन ने कहा है  कि  ज़िला में  विकास की दृष्टि से आवश्यकताओं के अनुरूप  कार्य योजना  तैयार  की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि  पहले से जारी विभिन्न विकासात्मक योजनाओं  को  समयबद्ध तौर पर  पूरा करना सुनिश्चित बनाया जाएगा । पर्यावरण  संरक्षण से संबंधित कार्यों और ज़िला की जीवन रेखा रावी नदी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे । 

उपायुक्त ने कहा कि जनमानस से जुड़े  मुद्दों और विभिन्न विभागीय योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन में फीडबैक एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । उन्होंने मीडियाकर्मियों और सभी ज़िला वासियों द्वारा  उपलब्ध करवाएगी जाने वाली फीडबैक पर प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया । आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम, पर्यटन विकास को लेकर ज़िला प्रशासन की पहल पर आधारित चलो चंबा अभियान, ठोस कचरा प्रबंधन  को लेकर भी  अपूर्व देवगन ने मीडिया कर्मियों के साथ अपनी बात साझा की । 

एक प्रेस प्रतिनिधि द्वारा पुस्तकालय को लेकर पूछे गए प्रश्न   का उत्तर देते हुए उन्होंने  बताया कि  ज़िला मुख्यालय में  स्थापित पुस्तकालय के विस्तार को लेकर  कार्य जल्द शुरू किया जाएगा  ताकि युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में और अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके । 

साथ में उन्होंने यह भी  कहा  कि ज़िला में विभिन्न विकास कार्यों को  गति प्रदान करने के लिए   जल्द विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा  के लिए सभी ज़िलाधिकारियों के साथ  बैठक  आयोजित की जाएगी । इस दौरान प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया प्रेस प्रतिनिधियों सहित अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा, ज़िला लोक संपर्क अधिकारी सुभाष कटोच उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!